अम्बेडकरनगर :
एक ही अखाड़े के तीन पहलवान चुनाव के मैदान में आमने-सामने।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर दिलचस्प हो गया मुकाबला कभी तीनों थे एक साथ अब तीनों का मकसद भी है एक लेकिन राहें हैं तीनों की जुदा अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने सांसद रितेश पांडे को बनाया है अपना उम्मीदवार जबकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा पर लगाया है अपना दांव , वही बहुजन समाज पार्टी ने कमर हयात को बनाया है हाथी का महावत
सांसद रितेश पांडे पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा एवं जलालपुर के पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कमर हयात कुछ वर्षों पहले थे बहुजन समाज पार्टी में एक साथ
रितेश पांडे को वर्ष 2019 के लोकसभा लोकसभा चुनाव में सांसद बनाने के लिए पूर्व मंत्री लालजी वर्मा एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कमर हयात ने की थी काफी मेहनत
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी से निष्कासन के उपरांत थाम लिया था समाजवादी पार्टी का दामन जबकि एक माह पहले सांसद रितेश पांडे ने बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कहकर थाम लिया भाजपा का दामन
अब रितेश पांडे , लाल जी वर्मा एवं कमर हयात का एक ही मकसद है सांसद बनना इसलिए तीनों की राहें मकसद एक होने के बावजूद हो गई है जुदा
अंबेडकर नगर में भाजपा सपा एवं बसपा के मध्य हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला
पहलवान जब एक ही अखाड़े से निकले हो तो जीत हार का अनुमान लगा पाना होता है काफी मुश्किल क्योंकि अखाड़े के दाव पेंच से पहलवान होते हैं वाकिफ
फिलहाल अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर एक ही अखाड़े के तीनों पहलवानों के आमने-सामने होने के कारण मुकाबला हो गया है काफी दिलचस्प
भारतीय जनता युवा मोर्चा जहांगीरगंज के मंडल उपाध्यक्ष राजाबाबू गुप्ता एवं भाजपा मंडल रामनगर अध्यक्ष अभिषेक निषाद दावे के साथ रहते हैं कि अंबेडकर नगर में इस बार भाजपा प्रत्याशी की होगी रिकॉर्ड मतों से जीत।