शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर:माइक्रो आब्जर्वर का दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण।||Ambedkar Nagar:Training of micro observers was given in two shifts.|||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
माइक्रो आब्जर्वर का दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल संपन्न कराने हेतु माइक्रो आब्जर्वर का दो पालियों में प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों को अवगत कराया गया साथ ही साथ 25 मई 2024 मतदान दिवस को रिपोर्टिंग कैसे की जाएगी इस बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिससे वे समय से अपनी रिपोर्टिंग कर सकें।कंट्रोल यूनिट, वैलिड यूनिट व वीवी पैट को सुचारू रूप से संचालित करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही डेमो करके दिखाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से इसके बारे में विस्तृत रूप से पूछा भी गया।प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम, माइक्रो आब्जर्वर मौके उपस्थित रहे।