बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर:डीएम के नेतृत्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।||Ambedkar Nagar:Voter awareness program was organized under the leadership of DM.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
डीएम के नेतृत्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।
ए के चतुर्वेदीः
दो टूक: अम्बेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विषय एवं स्वीप के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बीएन के बी पीजी कॉलेज अकबरपुर में आयोजित किया गया। बीएनकेबी महाविद्यालय में विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभिन्न स्कूलों में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं, एक तरफ जहां विद्यार्थियों को वोट के महत्व के बारे में बताया जा रहा है, वहीं जनपद के विभिन्न स्कूलों में मतदान विषय पर प्रश्नोत्तरी, रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता गीत और नृत्य के माध्यम से जागरूक किया गया। बी एन के बी में बच्चों ने मतदाता जागरूकता हेतु भारत के नक्शे में मानव श्रृंखला बनाई तथा आई विल वोट पर भी मानव श्रृंखला बनाई उसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया *जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों से अपील किया गया कि वे इन कार्यक्रमों में जो जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, उसे अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी दें। वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है, इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को मजबूत बनाना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका तिवारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल,जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह तथा  अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।