शनिवार, 6 अप्रैल 2024

लखनऊ : ATM कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 85 हजार, मदद करने के नाम पर बदल लिया था कार्ड।||Lucknow : Rs 85,000 withdrawn from account by changing ATM card, card was changed in the name of helping.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
 ATM कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 85 हजार, मदद करने के नाम पर बदल लिया था कार्ड।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बीबीडी इलाके मे रहने वाले युवक ने अपने सासू मॉ का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम बूथ से पैसा निकालने गया । बूथ मे मौजूद शातिर ब्यक्ति ने मदद के करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल और खाते से देखते देखते 85 हजार रुपये निकाल लिया। कार्ड बदलने की जानकारी होने पर उसे ब्लॉक कराते हुए बैक समेत साइबर क्राइम सेल एवं स्थानीय थाने मे लिखित सूचना देकर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराया।
विस्तार : 
थाना बीबीडी क्षेत्र सिल्वर लाइन अपार्टमेन्ट फैजाबाद रोड बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास, लखनऊ के रहने वाले  सुभाष चन्द्र गुप्ता ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि 4 अप्रैल लगभग दोपहरअपने घर से अपनी सासू का पंजाब नेशनल बैंक ATM कार्ड लेकर गोयल इन्क्लेव स्थित ATM मशीन बूथ से पैसा निकालने गया था पैसे निकाल कर बूथ से बाहर निकलते समय पीछे खड़े अज्ञात युवक, ने रोकते हुए कहा कि आपके खाते का ट्रांजेक्शन अभी चालू है, उसे बन्द करके निकलिए, जिस पर विश्वास करके प्रार्थी ने अपने ATM कार्ड को ATM मशीन में लगाया, जिस पर मशीन डिस्प्ले पर This Card is Invalid/ Unauthorized का मैसेज दिखाई दिया जिसे देखकर प्रार्थी भौचक्का रह गया तथा ATM कार्ड को बार-2 अन्दर बाहर करने लगा, जिस पर खड़ा अज्ञात व्यक्ति ने बदनियती एवं कपटपूर्वक प्रार्थी से झूठी सहानुभूति दिखाते हुए हमारा ATM कार्ड लेकर खुद प्रयास करने लगा इसी दौरान उसने छलपूर्वक ATM कार्ड को बदलकर दूसरा कार्ड पकड़ा दिया और मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद पुनः ATM मशीन में कार्ड लगाया जिस पर मशीन डिस्प्ले पर Card is Blocked का मैसेज प्रकाशित हुआ, जिसे देखकर प्रार्थी के पैरो तले जमीन खिसक गयी। घर पहुचनने पर मोबाइल पर धन निकाशी का दो बार मैसेज आया जिसमे टोटल 84 हजार 986 रुपये निकाल लिया गया। कार्ड देखा तो सासू मा का कार्ड नही था। कार्ड में एकरूपता होने के कारण जालसाज ने प्रार्थी को झांसे मे लेकर कार्ड बदल लिया।
 प्रार्थी ने आनन फानन में सम्बन्धित शाखा पहुचकर कार्ड को Block कराया।
कार्ड Block होने के बाद Account Statement चेक कराने पर ज्ञात हुआ कि जालसाज ने प्रार्थी के कार्ड के माध्यम से Dev Super Market में 4 अप्रैल समय 13:54:47 बजे रू0 59,986 की खरीददारी की है तथा ATM के माध्यम से रू0 25 हजार रुपए निकाले गए। व्यक्ति ने धोखा घड़ी करके कुल 84,986 रुपए निकाल लिया।
पुलिस ने पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जालसाज की तलाश मे जुटी हुई है।