बुधवार, 10 अप्रैल 2024

आजमगढ़:  तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से हुई मौत,गांव में छाया मातम।||Azamgarh: Four children who went to take bath in a pond died by drowning, mourning prevails in the village.||

शेयर करें:
आज़मगढ़: 
तलाब मे नहाने गए चार बच्चों की डूबने से हुई मौत,गांव में छाया मातम।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: आज़मगढ़ जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कुशलगंव में उत्तर तरफ स्थित पोखरे में नहाते समय स्थानीय निवासी चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी ग्रामीणों द्वारा बताया  गया की समय करीब दो बजे स्थानीय गांव कुशलगांव निवासी   यस पुत्र लौटन कुमार उम्र करीब 8 वर्ष, अंश पुत्र जयचंद कुमार उम्र करीब 8 वर्ष, समर उर्फ राजकुँवर पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 9 वर्ष, राजकमल पुत्र कमलेश उम्र करीब 5 वर्ष  जो गेहूं की बाल बीनने के लिए गांव के उत्तर तरफ खेत में गए थे। दोपहर बाद बच्चे  पोखरे में कपड़ा निकालकर नहाने लगे और डूब गए। पास में एक ब्यक्ति जानवर चराने गया तो देखा कि एक बच्चा चिल्ला रहा था , चरवाहा  शोर मचाया  तो गांव के कुछ लोग पहुंच कर खोज बीन करने लगे  तो चारो बच्चे बेहोशी के हालात में  मिले , जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में फुलेश में ही स्थित प्रकाश अस्पताल ले गए जहां बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिए ।
जहाँ डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में समर उर्फ राज कुँवर तथा राजकमल दोनों सगे भाई थे। समर कक्षा 4 तथा राजकमल कक्षा 2 में पढ़ता था। इनके पिता कमलेश के यही दो पुत्र ही थे एक बहन बची है। तीसरा अंश पुत्र जयचन्द अपने माँ बाप का अकेला बीटा था जो कक्षा 1 में पढ़ता था।इसके पास भी एक बहन है। चौथा मृतक यश पुत्र लौटन दो भाई -दो बहनों में सबसे छोटा था।और कक्षा  दो में पढ़ता था।
चारों बच्चे गांवके ही कंपोजिट विद्यालय में पढ़ते थे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है एक साथ चार मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
मौके पर सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा , थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तथा तहसीलदार मार्टीनगंज राजू कुमार पहुंच कर घटना की जानकारी ली।