सोमवार, 22 अप्रैल 2024

आजमगढ़ : यूनियन बैंक के जरनेटर में लगी आग,बाल बाल बचे बैंक कर्मी,लाखों का हुआ नुकसान।||Azamgarh: Union Bank's generator caught fire, bank employees narrowly escaped, loss of lakhs.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
यूनियन बैंक के जरनेटर में लगी आग,बाल बाल बचे बैंक कर्मी,लाखों का हुआ नुकसान।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के  माहुल  नगर के पवई रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के जरनेटर में सोमवार दिन में 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिससे बैंक में अफरातफरी मच गई। और बैंक कर्मी बाल बाल बच गए । सूचना पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस  और अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस घटना में करीब पांच लाख का नुकसान बताया जा रहा।
विस्तार :
नगर पंचायत माहुल स्थित यूनियन बैंक की शाखा के बाहर विद्युत की निर्बाध बहाली के लिए जरनेटर लगाया गया है।तेज हवा के कारण माहुल की विद्युत के कटने के कारण जरनेटर के सहारे बैंक का कार्य किया जा रहा था।इतने में उसमे आग लग गई और वह धूधू कर जलने लगा।जिससे बैंक में अफरातफरी मच गई और बैंक कर्मियों के साथ ही साथ ग्राहक भी बैंक से निकल कर इधर उधर भागने लगे।बैंक में आग लगने की सूचना पर माहुल चौकी इंचार्ज शिव सागर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना अग्निशमन दल को दिया।अग्नि शमन दल के आने के बाद आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।तब जाकर लोगो ने राहत की सांस लिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया माहुल के शाखा प्रबंधक का कहना है कि मृत्युंजय सिंह  इस घटना में करीब पांच लाख की छति हुई है पर गलीमत यह रही की बैंक के अन्य उपकरणों का कोई नुकसान नहीं हुआ।