सोमवार, 22 अप्रैल 2024

आजमगढ़ : बिलारमऊ की वंशिका चित्र कला में बिखेर रही दिल्ली में जलवा।||Azamgarh : Vanshika of Bilaramau is spreading her charm in Delhi through painting art.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
बिलारमऊ की वंशिका चित्र कला में बिखेर रही दिल्ली में जलवा।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के  बिलारमऊ की वंशिका के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में  दिल्ली में अपनी प्रतिभा बिखेर रही है । वंशिका के द्वारा बनाये गए चित्रकला की लोग सराहना कर रहे है । दिल्ली में उनकी चित्रकला प्रदर्शन में कई सम्मान भी मिल चुके है।
विस्तार : 
फूलपुर तहसील के बिलारमऊ निवासी एवं दिल्ली के व्यवसायी केशभान पांडेय की पुत्री  वंशिका पाण्डेय के चित्रकला प्रदर्शन  इस समय चर्चा का विषय बना हुआ । पिता के साथ वंशिका की दिल्ली रहती है । वंशिका की शिक्षा दीक्षा दिल्ली में ही हुई है । 
पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा  वंशिका पांडेय चित्रकला बनाने में महारत हासिल कर रही है । उनकी चित्रकला में सजीव चित्रण देखने को मिलता है । मनमोहक चित्रकला लोगो के लिए कौतूहल बना हुआ है । वंशिका पांडेय को कई जगह दिल्ली में सम्मान भी मिल चुका है । वंशिका पाण्डेय का कहना है कि चित्रकला की प्रेरणा मेरी माता मिथलेश पाण्डेय के द्वारा मिली हुई है । एक बार देखने के बाद मैं कोई भी चित्र बना सकती हूं । अपनी प्रेरणा से वंशिका यूट्यूब Vanshikaaworld( vanshika ) पर अपने कला कृति से प्रभावित करना शुरू किया है ,जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे ।