आजमगढ़ :
शिक्षक चौधरी अनिल के निधन से जनमानस मे शोक की लहर,कालेज रहेगें बंद।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: हाजीपुर गांव के तीन बार बीडीसी ,चौथी बार प्रधान एवं शिक्षक चौधरी अनिल का निधन ,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता ,विद्यालय रहे बन्द।
विस्तार:
आजमगढ़ जनपद पवई विकास खण्ड के हाजीपुर गांव के वर्तमान प्रधान एवं जनता इंटर कालेज माहुल के शिक्षक चौधरी अनिल सिंह यादव का रविवार की रात ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक को लहर दौड़ गयी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा रहा । उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर किया गया। मौत की खबर सुनकर माहुल,अम्बारी के शिक्षण संस्थान बन्द रहे ।
चौधरी अनिल सिंह यादव जनता इंटर कालेज माहुल में शिक्षक के पद पर तैनात थे। कुछ साल तक उन्हें प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी भी मिली थी। इसके साथ ही वे जनता इंटर कालेज अंबारी की प्रबन्ध समिति के सदस्य भी थे। अपनी लोकप्रियता के चलते अपने गांव हाजीपुर गांव से 3 बार बीडीसी भी रहे। वर्तमान समय में वे हाजीपुर गांव के चौथी बार प्रधान चुने गए थे। पवई ब्लाक के प्रमुख पद का चुनाव 2000 में लड़े थे। उन्हें एक वोट से हार का मुंह देखना पड़ा था।
वे अपने पीछे 2 पुत्र और 3 पुत्रियां छोड़ गए हैं। बड़े बेटे की शादी हो गयी है। अभी एक बेटे और 3 बेटियों की शादी नहीं हुई है। शिक्षक चौधरी अनिल के निधन पर जनता इंटर कालेज माहुल ,जनता इंटर कालेज अम्बारी एवं यदुवंश शिक्षण संस्थान अम्बारी में शोक सभा आयोजित कर कालेज को बंद कर दिया गया । वही चौधरी अनिल यादव के निधन की जानकारी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव के छोटे पुत्र एवं भाजपा नेता अजय नरेश यादव ने चौधरी अनिल की पत्नी उषा यादव ,बड़े पुत्र अभिषेक यादव ,बांकेलाल यादव एवं परिवार जनों को सांत्वना दिया । इस अवसर पर परशुराम यादव ,डॉ संदीप यादव,रिजवान अहमद ,नीरज यादव ,अवतार , सजंय यादव ,विशाल यादव ,रिंकू आदि लोग रहे ।