गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

आजमगढ़ :मन्त्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि जनधन खाते का विरोध करने वाला विपक्ष हुआ हताश।||Azamgarh:Minister Surya Pratap Shahi said that the opposition opposing the Jan Dhan account has become desperate.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
मन्त्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि जनधन खाते का विरोध करने वाला विपक्ष हुआ हताश।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: आजमगढ़ के फूलपुर मे भाजपा के प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अबकी बार चार सौ के पार की वकालत की। उन्होंने कहा  की जनधन खाते का विरोध करने वाला विपक्ष हुआ हताश  है । सरकार  लगातार दस साल कार्यकाल पूरा कर अपना गौरव पूर्ण रिकॉर्ड बनाया है ।  बृहस्पतिवार को फूलपुर  स्थिति श्री राम लीला मैदान में भाजपा का केंद्रीय कार्यालय के उद्धघाटन के दौरा  कहा।
 उन्होंने  कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का  कार्यकाल बेमिसाल रहने के साथ देश का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। जब जनधन योजना के तहत लोगों खासकर महिलाओं को बैंकों में खाता खोलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, तब विपक्षी दल इसका विरोध करने के साथ व्यंग कसते थे। मोदी की योजनाओं से विपक्ष हताश है । विपक्ष के पास आलोचना के अलावा कुछ नही है ।   आज उन्हीं जन धन खातों में जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि लाभार्थियों को प्राप्त हो रही है। कहा कि उज्ज्वला योजना, जरूरतमंदो को खाद्यान्न, हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रयास से सबका साथ सबका विकास के तहत रेल के अच्छी सुविधा, अच्छी सड़कों का जाल प्रदेश में बना है। सम्मेलन को जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, भाजपा प्रत्याशी लालगंज नीलम सोनकर, जयनाथ सिंह, विनोद राय, आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान, उपाध्यक्ष विवेक विश्वकर्मा, पूर्व विधायक  अरुण कांत यादव, अंशुमान जयसवाल, गोविंद   गोविंद यादव, अंकुर श्रीवास्तव , हरिश्चंद श्रीवास्तव थे।