बलरामपुर :
जिलाधिकारी ने कोषागार का किया औचक निरीक्षण,दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कोषागार के कार्यों का लिया जायजा।
दो टूक : बलरामपुर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने शुक्रवार को जिला कोषागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाम्प, टिकट, अष्ट धातु की मूर्तियों, बीमा, पेशर्न्स को दी जा रहीं सुविधाओं एवं उनके साथ कोषागार कर्मियों का व्यवहार, विभिन्न बिलों के भुगतान की स्थिति सहित अन्य अभिलेखों का गहन अवलोकन किया।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कोषागार के दायित्वों, गठित की गई विभिन्न व्यय अनुवीक्षण टीमों के कार्यों के बारे में जानाकरी ली। उन्होंनें कोषागार के अधिकारियो-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोषागार जिला प्रशासन का प्रमुख अंग है। जनपद के विकास एवं तमाम क्रिया-कलापों का संचालन कोषागार के माध्यम से हो पाता है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाय कि कोषागार स्तर पर कोई भी कार्यवाही लम्बित न रहे तथा अभिलेखों का रख रखाव बेहद व्यवस्थित ढंग से किया जाय।
उन्होंने कहा कि कोषागार से वृद्धजनों एवं पेन्शनर्स को पेंशन का भुगतान किया जाता है। कोषागार में आने वाले हर वृद्धजन अथवा पेन्शनर से सौहार्दपूर्ण एवं सहयोग प्रदान करने वाला व्यवहार किया जाय। यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों से आने वाले बिलों का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित कराने के साथ ही पारदर्शिता के साथ काम किया जाय। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक यादव सहित कोषागार के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।