सोमवार, 22 अप्रैल 2024

लखनऊ: BKT क्षेत्र मे नर कंकाल मिलने इलाके मे मचा हड़कंप,जॉच मे जुटी पुलिस।।||Lucknow: A human skeleton was found in BKT area, causing a stir in the area, police busy investigating.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
BKT क्षेत्र मे नर कंकाल मिलने इलाके मे मचा हड़कंप,जॉच मे जुटी पुलिस।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्र चंद्रभान गुप्त कृषि कॉलेज के पास खेत में रविवार को मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।फसल काट रहे मजदूरों ने देखा तो शोर मच गया । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे मे लेकर मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच शुरू कर दी और पुलिस ने मानव अवशेषों को परीक्षण के लिए भेजा है।
विस्तार:
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चंद्रभान गुप्त कृषि कॉलेज के पास एक खेत में मानव सिर और अवशेष के मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर फसल काट रहे मजदूरों ने देखा तो उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवशेषों की जांच मे जुट गई,आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मानव अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, 
रविवार को बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्रभान गुप्ता कॉलेज के अरहर के खेत में काम कर रहे मजदूरों को मानव कंकाल के कुछ अवशेष पड़े मिले इसमें सिर, रीढ़ की हड्डी और पसलियां थी। मजदूरों ने इसकी सूचना कॉलेज के अधिकारियों और बीकेटी थाने में दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी। मौके पर पहुची फॉरेंसिक टीम ने नर कंकाल के अवशेष जांच के लिए साथ ले गई है। 
बीकेटी थाना प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के अरहर के खेत और उससे सटे कॉलेज परिसर में भी मानव कंकाल के अवशेष मिलने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने अवशेषों को कब्जे मे लेकर जांच के लिए भेजा है।
प्रथम दृष्टया फॉरेंसिक जांच में शव करीब 30 वर्षीय पुरूष के होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।अवशेष कई महीने पुराना लग रहा हैं। सभी थानों को सूचना दे दी गई है थानों में बीते महीने दर्ज हुई गुमशुदगियों की भी जानकारी ली जा रही है।
डीसीपी उत्तरी जोन--की बाईट---