सोमवार, 1 अप्रैल 2024

गोण्डा- गांधी पार्क टाउन हॉल में साहू समाज ट्रस्ट द्वारा होली मिलन समारोह व जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पद का चुनाव आयोजित

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- गांधी पार्क टाउन हॉल में साहू समाज गोंडा ट्रस्ट के द्वारा होली मिलन समारोह व जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पद का चुनाव आयोजित किया गया। इस दौरान ट्रस्टीगण एवं सदस्यों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए बीआर साहू निवासी अमदही तरबगंज को निर्विरोध चुना। बता दे कि इससे पूर्व अध्यक्ष पद के लिए क्रमशः चार उम्मीदवार हरिशंकर साहू, शिवपूजन साहू, श्रीराम साहू व बीआर साहू ने नामांकन किया। बाद में तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया। इससे बीआर साहू को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। पूरा चुनाव ओमप्रकाश साहू और राजीव साहू के अध्यक्षता में सपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष बीआर साहू ने मौके पर मौजूद सभी लोगों का आभार प्रकट किया और अपने दायित्व को ईमानदारी से निर्वहन करने का आश्वासन दिया। चुनाव के बाद सभी लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम में एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रामबदल, ओमप्रकाश, परमात्मादीन पूर्व प्रधान, संजय साहू, अश्वनी साहू, राम संजीवन, ई. अरविद, प्रधान अमरनाथ साहू, रामगोपाल साहू सहित साहू समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।