दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के करुवापारा व इटियाथोक ग्राम पंचायत के मध्य से होकर गुजर रही सरयू नहर के किनारे एक विशालकाय अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर लिया और अपने साथ ले जाकर परासखाल के जंगल में छोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को उक्त सरयू नहर के किनारे करुवापारा गाँव के पास कुछ लोगों को एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। खबर मिलते ही आसपास मौजूद तमाम लोग अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने अजगर होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन दरोगा सुभाष यादव ने टीम के साथ मौकेपर पहुंचकर अजगर को पकड़ा और अपने साथ ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन दरोगा सुभाष यादव ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब छः फीट और वजन 15 से 20 किलो के बीच है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।