दो टूक, गोण्डा- जिले के थाना क्षेत्र इटियाथोक में बेखौफ चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगा रहे है। अज्ञात चोर थाना क्षेत्र के खमहरिहा तेलियानी पाठक गांव के बीच लगभग 22 पोल का तार काटकर उठा ले गए। आर्यनगर विद्युत उपकेंद्र के जेई अनिरुद्ध सिंह के द्वारा आस पास के ग्रामीणों से काफी पूछताछ करने के बाद भी जब घटना में संलिप्त लोगों का कोई पता नहीं चला तो घटना घटित होने के चार दिन बाद इटियाथोक थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। अब देखना यह है कि पुलिस घटना का पर्दाफाश कर चोरों की गिरफ्तारी व चोरी गए माल की बारामदगी कर पाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। इस बावत निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने बताया की अवर अभियंता की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।