दो टूक, गोण्डा- जिले मे विजली विभाग के कारनामे भी अजब गजब है। कही बगैर कनेक्शन के बिल आ रहे है तो कही अनेक लिखा पढ़ी के बाद भी कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। कुछ ऐसे ही प्रकरण जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिले है। दरअसल यहाँ लक्ष्मनपुर लालनगर ग्रामसभा के प्राथमिक विद्द्यालय उजारपुरवा मे वर्षो से विद्दूत बिल आ रहा है लेकिन आज तक विजली कनेक्शन यहाँ नहीं हो पाया है। यहाँ के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव ने बताया की यहाँ चुनाव मे बूथ भी बनता है। अनेक बार मामले की लिखित शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा की स्कूल के विद्दूत उपकरण महज दिखावा साबित हो रहे है और बच्चो व शिक्षकों को तमाम दिक्क़ते पेश आ रही है।
दुसरा मामला इसी ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्द्यालय विश्रामपुर बरेली का है। यहाँ भी विद्दूत उपकरण महज दिखावा साबित हो रहे है। अनेक बार लिखा पढ़ी हुई किन्तु आज तक यहाँ विजली कनेक्शन नहीं हुवा। यहाँ भी चुनाव मे बूथ बनता है। इस स्कूल के लिए कोई सरकारी रास्ता भी नहीं है और बच्चे व शिक्षक बाग़ और खेत की फ़सल के बीच से आते जाते है। यहाँ बरसात मे जलभराव व कीचड रहता है। इस बावत खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा की दोनों विद्द्यालयो के समस्याओ के बारे मे आलाधिकारियों को अवगत कराया जा चूका है।