दो टूक, गोण्डा- जिले की इटियाथोक थाना पुलिस ने मनीष यादव के हत्या के मामले मे दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। ह्त्या का मुख्य आरोपी पूर्व मे ही जेल जा चुका है।
बताते चले की 21 अप्रैल 2024 की बीती रात्रि मे क्षेत्र के खटिकनपुरवा दलपतपुर गाँव मे 15 वर्षीय मनीष यादव नामक किशोर की दर्दनाक हत्या की गई थी। यूपी-112 पुलिस को 21 अप्रैल को सुबह करीब 7 बजे गोपाल यादव नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई की उसके भाई मनीष यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव, निवासी खटिकनपुरवा दलपतपुर का शव खेत के पास चकरोड पर पड़ा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जांच में पाया गया कि मृतक के चेहरे एवं हाथ पर धारदार हथियार से चोट के निशान है।
सूचना पर तत्काल फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। मृतक के भाई धर्मेंद्र यादव की तहरीर पर स्थानीय थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसके साथ ही 23 अप्रैल को तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना इटियाथोक व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा घटना कारित करने के मुख्य आरोपी अभियुक्त मुकेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।
उक्त मुकदमें में वांछित चल रहे दो आरोपी अभियुक्तों रवी प्रताप यादव उर्फ परवेश पुत्र राजकुमार यादव व राजकुमार यादव पुत्र तुलसीराम निवासीगण खटिकनपुरवा थाना इटियाथोक को 25 अप्रैल को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।