अम्बेडकर नगर :
डी एम ने मुसहर समुदाय के बीच पहुंचकर मतदान की अपील।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे मुसहर समुदाय के बीच मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज विधानसभा कटेहरी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम चाचिक पुर विकास खंड भीटी के मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्यक्रम किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ग्राम वासियों के साथ बैठक की गयी उपस्थित ग्राम वासियों से मतदान प्रतिशत कम होने की जानकारी ली गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपील की गयी की जिस भी परिवार के लोग बाहर रहते हैं, उन्हें मतदान दिवस 25/05/2024 को मतदान हेतु अवश्य बुलाने का कष्ट करें, जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। दीक्षा गुप्ता, मानसी, मोनी कुमार, आलोक कुमार जो प्रथम बार के युवा मतदाता है तथा बुजुर्ग मतदाता झिनकू , दहपेल, भानमती को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज कम वोटिंग परसेंटेज वाले बूथ चाचिकपुर में मतदाताओं को सम्बोधित किया और उनसे अधिक से अधिक वोट डालने की अपील और शपथ दिलाई।द्वारा उस मजरे का भ्रमण कर, उन परिवारों के लोगों से वार्ता भी की गई जो पूर्णतया बाहर रहकर रोजगार करते हैं। से आमजनमानस ने वादा किया कि इस बार कम वोटिंग बूथ के ठप्पे से मुक्ति हुई ग्रामवासी हर भरसक प्रयास करेंगे सुपर 100 मतदेय स्थल (जहां पर लोकसभा 2019 में मतदान प्रतिशत न्यूनतम था) प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के 20 ऐसे मतदेय स्थलों का चयन किया गया जहां लोक सभा सामान्य निर्वाचन 1019 में मतदान न्यूनतम था। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।