सोमवार, 8 अप्रैल 2024

गोण्डा- आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर क़स्बा इटियाथोक में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशक्रम मे विकासखंड इटियाथोक में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें अनेक अधिकारियों व कर्मचारियो समेत इटियाथोक कस्बे के सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज, कृषक बालिका इंटर कॉलेज एवं कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य विद्द्यालयो के छात्रों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। यहाँ मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया की यह रैली कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में ख़त्म हुई। इसमें सामिल नायब तहसीलदार ने बताया की रैली में करीब सात सौ बच्चों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां भी नारा लगाते हुए रैली में प्रतिभाग किया। इस दौरान जनता इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक द्वितीय के बच्चियों ने मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एसडीएम सदर, बीडीओ, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत, खंड प्रेरक रामजनम वर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक सुरेश नारायन पांडेय, जनता इंटर कॉलेज के प्राचार्य आदि अनेक लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।