शनिवार, 27 अप्रैल 2024

गोण्डा- सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोपी पर लेखपाल के शिकायत पर इटियाथोक थाना मे केस दर्ज

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के हरदैइया भटपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ सरकारी जमीन कब्जाकर पक्का निर्माण कराने के अरोप में लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हलका लेखपाल मुक्तेश्वर लाल ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि अशोक गोस्वामी पुत्र जयजय राम के द्वारा खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर उक्त जमीन की पैमाइश करने पर पता चला कि निर्माण कार्य राजस्व अभिलेखों में दर्ज खलिहान की आरक्षित भूमि में किया जा रहा है। आरोपित को नोटिस देकर निर्माण कार्य रोकने की हिदायत दी गई। मना करने के बावजूद आरोपित द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ स्थानीय थाने पर लोक संपत निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।