दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा/ बलरामपुर राजमार्ग पर तिवारी धर्मकांटा के निकट तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल गोंडा रवाना किया। वहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक, इटियाथोक थाना क्षेत्र के पण्डरी परासराय गांव निवासी बाबूराम चौधरी (55) पुत्र बहादुर बुधवार दोपहर को पारासराय पंचायत स्थित एक भट्टे पर ईट का पैसा जमा करने के लिए आए थे। साइकिल से वापस घर जाते समय पारासराय स्थित धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से उनको टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग साइकिल समेत उछलकर कार के बोनट पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वही साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन फानन में उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल मे इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इस आकस्मिक घटना से स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार त्रिवेदी ने बताया की कार समेत एकडंगा निवासी चालक साकिव को हिरासत में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।