दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई बहलोलपुर हनुमान मंदिर के निकट गोंडा बलरामपुर रेल प्रखंड पर ट्रैक को पार करते समय करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस बुरी तरह से कटे फ़टे शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया की अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, किन्तु वह मुस्लिम समाज का प्रतीत हो रहा है।