दो टूक, गोण्डा- जेवर व नगदी के साथ लड़की को भगा ले जाने के मामले में इटियाथोक पुलिस ने चार आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने गांव के ही चार लोगों पर अपनी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा घर से 40 हजार नगदी व एक लाख रुपए के कीमती जेवरात ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने विपक्षीगणो पर बार-बार उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस बावत निरीक्षक अपराध रामाशंकर राय ने बताया कि लड़की की उम्र करीब 21 वर्ष है। पीड़ित पिता की तहरीर पर गांव के राजन उर्फ़ राकेश वर्मा, हजारी लाल, हीरालाल व नन्दलाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।