दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बस्ती में चारागाह की सरकारी भूमि पर लगे सागौन के पेड़ को काटने के आरोपी पर चोरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हल्का लेखपाल राकेश कुमार यादव के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इटियाथोक क्षेत्र के बस्ती पंचायत में स्थित गाटा संख्या 203/1.6060 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में चारागाह के रूप में दर्ज है। उक्त भूमि पर सागौन व अन्य प्रकार के पेंड़ लगे हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त गाटा संख्या में लगा हुआ सागौन का एक हरा पेड़ कटा हुआ पाया गया, जिसकी जड़ मौके पर मिली। जांचोपरांत पता चला कि उक्त पेड़ को गांव निवासी दूधनाथ वर्मा पुत्र बवाली के द्वारा काटा गया है। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने उनको बताया की दूधनाथ वर्मा पेड़ को काटकर लकड़ियां उठा ले गये। थाना के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार त्रिवेदी ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध चोरी समेत वन संरक्षण अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है।