दो टूक, गोण्डा- अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ हुए मारपीट व गाली गलौज के मामले मे इटियाथोक पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के बिरुद्ध एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के रानीजोत अयाह निवासी देवी प्रसाद पुत्र रामलखन ने विपक्षी अरवाज पुत्र अहमद निवासी रानीजोत अयाह व अनस पुत्र अज्ञात निवासी बाकड़पुरवा कोल्हुआ गोसिन्दरपुर के खिलाफ एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को दिए हुए तहरीर मे कहा है की वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। बीते 12 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे पैसे के लेन देन को लेकर विपक्षी उसे भद्दी भद्दी गाली गुप्ता दे रहे थे। जब पीड़ित ने मना किया तो उक्त विपक्षी उसको मुक्का थप्पड व लाठी डंडे से मारा पीटा और उसे काफी चोटे आयी। हल्ला गुहार मचाने पर विपक्षी उसको जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस बावत निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने कहा की अयाह पंचायत के रानीजोत मजरा निवासी पीड़ित देवी प्रसाद पुत्र रामलखन के तहरीर पर नामजद दो आरोपियों के बिरुद्ध एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है।