दो टूक, गोण्डा- जिले के थाना क्षेत्र खरगूपुर के जानकी नगर पुलिस चौकी अंतर्गत गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर शनिवार सुबह चौकी के समीप स्थित पुलिया के गड्ढे में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है। शव के पास ही मृतक की हीरो होंडा पैशनप्रो मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई पाई गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची जानकीनगर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों व सोशल मीडिया के जरिए मृतक की सिनाख्त करने का काफी प्रयास किया। चौकी प्रभारी इंद्रसेन वर्मा ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में V. Puja लिखा हुआ है। जांच पड़ताल के दौरान प्रथम दृश्टया युवक की मौत मार्ग दुर्घटना से होना लग रहा है, उसकी आयु 27 साल के करीब है। उन्होंने बताया की बाइक का पंजीकरण नंबर बस्ती जिले का है। अब तक बाईक को कई लोगों के हाथ बेंचा जा चुका है।
-यह भी जाने---
शनिवार शाम को पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान उमरी बेगमगंज थाना के इंद्रपुर गाँव निवासी विशाल सिंह के रूप मे हुई जो की इटियाथोक ब्लाक के लक्ष्मणपुर लालनगर स्थित अपने ससुराल जा रहा था।