दो टूक, गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लाइनमैन प्रशंसा दिवस के अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं लाइनमैन से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर जलपान की व्यवस्था व सेल्फी की व्यवस्था होगी ताकि हमारे जनपद के युवा मतदाता शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करें। कार्यक्रम के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं लाइनमैन पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जन जन तक जरूर पहुचायेंगे। लोगो को जागरूक करेंगे की आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकलकर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बीस मई को शतप्रतिशत मतदान कर अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।
बता दे की लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं लाइनमैन के पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाइनमैन जनपद के विभिन्न संस्थानों एवं आम जनमानस को शतप्रतिशत मतदान करने के संबंध में जागरूक करेंगे। आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं लाइनमैन के पदाधिकारियों के सदस्यों के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शतप्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर लाइनमैन मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
18 अप्रैल के इस कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। यहाँ मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अधीक्षण अभियंता आशीष सिन्हा, एक्सईएएन राधेश्याम भाष्कर सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।