दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के कुरसहा गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में आग की लपटो नें आसपास मौजूद कई घरों को अपने आगोश में ले लिया। पीड़ितों के हल्ला गोहार को सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर जमा हुए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों व ग्रामीणों ने घंटो की कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया की आगजनी की इस घटना में करीब आधा दर्जन लोगों की गृहस्ती जलकर राख हो गई। पीड़ित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि वह खेत में थे और घर में बच्चे व महिलाएं मौजूद थी। अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई और पत्नी बिटाना ने हल्ला गुहार मचाया व आग बुझानें लगी। इसी बीच आग बुझाते समय उनका दोंनो हाथ भी जल गया। आग से निकली चिंगारी ने पड़ोस के रहने वाले राम प्रसाद, अंगद प्रसाद, ईश्वरदीन, भगवानदीन व अमिरका प्रसाद के घरों को अपने आगोश में ले लिया। घटना मे धूं-धूं कर सभी के घर जलने लगे। बताया की घरों में रखा साईकिल, चारपाई, अनाज, कपड़ा व हजारों का नगदी जलकर राख हो गया। प्रधानपति कृपाराम तिवारी ने कहा कि हल्का लेखपाल को सूचना दिया गया है। वही लेखपाल रजवंत ने कहा कि क्षति का आकलन करके रिपोर्ट आगे प्रेषित किया जाएगा। समाजसेवी बबलू तिवारी ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।