दो टूक, गोण्डा- बीती रात मे इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियानी कानूनगो निवासी एक यूवक मार्ग दुर्घटना मे गंभीर घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक तेलियानी कानूनगो निवासी पूजाराम (17) पुत्र अजय कुमार बीती रात को बाइक पर पड़ोस के अनिल कुमार व झगगर नाम के दो बच्चों को बिठाकर खरगूपुर रोड से बड़की पंडरी गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा था। इटियाथोक कस्बे मे खरगुपुर मार्ग पर पहुँचते ही सामने से आ रही कार से बाईक टकरा गई और तीनो सवार जमीन पर गिर गए। पीछे की सीट पर बैठे दोनों बच्चो को मामूली चोट आई जबकि चालक पूजाराम बुरी तरह जख़्मी हो गया। स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल पूजाराम को उपचार के लिए इटियाथोक सीएचसी भिजवाया। आधी रात को यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल गोंडा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख सोमवार सुबह 6 बजे उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।