दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत परसिया गूदर पंचायत के चितैयाजोत मे स्थित श्री चितेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ अप्रैल से श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन आमजनमानस के सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर नौ अप्रैल को दिन मे भव्य कलस यात्रा व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें अयोध्याधाम से पधारे कथाव्यास आचार्य अनूप वाजपेई जी महराज, यज्ञाचार्य आचार्य मनीष चतुर्वेदी जी महराज, नीरजदास जी महराज, गंगादास जी महराज, नवल किशोर सोनी, प्रवेश शर्मा समेत क्षेत्र के तमाम भक्त सामिल हुए। मुख्य यजमान ने बताया की कथा नौ से 15 अप्रैल तक शाम को 6 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिदिन चलेगी। इस दौरान हरदिन रात नौ बजे से आधीरात 12 बजे तक वृन्दावन की प्रसिद्ध रासलीला व मनमोहक झांकी दिखाई जायेगी। कार्यकर्ता नवल किशोर सोनी ने बताया की यह कार्यक्रम श्री राजकुमार दास जी महराज श्रीराम बलभकुंज श्रीअयोध्याधाम के सानिध्य में हो रहा है, अंतिम दिवस पूर्णाहुति व विशाल भण्डारा 16 अप्रैल को होगा।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।