दो टूक, गोण्डा- महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मानव श्रृंखला वोट फॉर गोंडा बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। आज के समय में जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण जैसी बड़ी समस्या हमारे सामने खड़ी है हमें संकल्प लेना होगा कि हम अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए। इस दौरान प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने छात्राओं को दिए जाने वाले बोनस अंक पर भी चर्चा किया। कहा कि जो छात्र- छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ मतदान जागरूकता के लिए सेल्फी पोस्ट करेंगे उन्हें आंतरिक मूल्यांकन में बोनस अंक भी प्रदान किया जाएगा। तदुपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ एनसीसी कैडेट्स, स्काउट और गाइड्स तथा छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता हेतु रगड़गंज बाजार में मानव श्रृंखला बनाया एवं आसपास से गुजरने वाले राहगीरों से आगामी 20 में को होने वाले मतदान शत प्रतिशत मतदान का अपील किया। इस दौरान छात्राओं ने मेरा गोंडा मेरी शान - 20 मई को करें मतदान, पहले मतदान - फिर जलपान आदि इस स्लोगन के तथ्यों के साथ उनके नारे भी लगाए। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता क्लब के नोडल चंद्रशेखर, आनंद कुमार पांडेय, राजेश चंद्र पांडेय, सुग्रीव प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला, मजहरूल हक अंसारी, डॉ पदमनाथ पांडेय, सतपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, अशोक कुमार, उमेश चंद्र गुप्ता, रंजीत कुमार, अमित वर्मा, पवन गुप्ता, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, विशाल वर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, रघुनाथ द्विवेदी, रामेश्वर प्रताप सिंह, कुंवर भगवती सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश वर्मा के साथ साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।