दो टूक, गोण्डा- अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों की नकदी व गृहस्थी का सारा सामान जल गया। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के रिसिया बाजार निवासी महेश, कांग्रेस और आकाश तीनों लोग इटियाथोक कस्बे में गोंडा- बलरामपुर मार्ग स्थित एक किराये के मकान में परिवार सहित रहते हैं।सभी लोग फेरी लगाकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में झूमर, चटाई आदि बेचने का काम करते हैं। बुधवार दोपहर को अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पहले परिजनों व आस-पास के लोगों द्वारा आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया। हवा काफी तेज होने के कारण बेकाबू आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पीड़ित महेश ने बताया कि घर में रखा साठ हजार रुपये, कांग्रेस के पचासी हजार रुपये व आकाश के बीस हजार रूपये, दो मोबाइल, एक साइकिल, अनाज, कपड़े और गृहस्थी का अन्य सामान जलकर राख हो गए। सभी पीड़ितों ने बताया कि बाजार से माल खरीदने के लिए पैसा इकट्ठा किया था, आग लगने से सब स्वाहा हो गया। हल्का लेखपाल राम बहादुर यादव का कहना है कि मौके पर जांच की गई है, नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील भेजी जा रही है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।