शनिवार, 6 अप्रैल 2024

लखनऊ :महिला ने साथी संग ससुराल में लूटापाट कर हुई फरार,FIR दर्ज।||Lucknow: A woman along with her partner looted her in-laws house and fled, FIR registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला ने साथी संग ससुराल में लूटापाट कर हुई फरार,FIR दर्ज।।
◆ वारदात के वक्त पहन रखी थी,भागते वक्त खुल गई पोल।।
दो टूक : थाना ठाकुरगंज इलाके में एक महिला ने अपने ही ससुराल मे दिनदहाड़े साथियों के साथ पहुचकर मारपीट कर घर मे रखे नगदी और जेवरात लूट ले गई।घटना के दौरान महिला ने मुर्का पहन रखा था भागते वक्त अचानक बुर्क हट गया और पहान मे आयी। पीडित ने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। और स्थानीय थाना ठाकुरगंज मे लिखित सूचना दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय पति पत्नी का विवाद बता टरका दिया। पीडित मजबूर होकर जेसीपी लॉ एण्ड ऑर्डर के यहाँ पहुचकर न्याय की गुहार लगाई। जेसीपी के आदेश पर थाना ठाकुरगंज पुलिस ने लूटा का मुकादमा दर्ज कर जांपड़ताल कर रही है।
विस्तार:
तुषार अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी पीर बुखारा चौक थाना ठाकुरगंज लखनऊ की माने तो 
अजय का विवाह वर्ष 2015 में प्रीति अग्रवाल
 राजेंद्र नगर थाना नाका लखनऊ के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था।
बीते दिनांक 13-2-2024 समय लगभग 12:00 बजे दिन मे मेरी पत्नी प्रीति अग्रवाल उनका भाई शुभम अग्रवाल वह दो तीन अज्ञात लोग ने घर के ऊपरी हिस्से में रहने वाली किरा एदार रचना के साथ मिलकर मुख्य द्वार को खुलवाकर सभी लोग जबरन घर में घुस आए सभी के चेहरे पर हेलमेट व प्रीति अग्रवाल (मेरी पत्नी) बुर्का पहनकर मेरे घर के प्रथम तल में लगे लोहे के चैनल को किसी धारदार हथियार से तोड़कर प्रथम तल के प्रथम कमरे में लगे दरवाजे को बद्दी बद्दी गालियां देते हुए लात मार दो कर तोड़कर गिरा दिया और जबरदस्ती घर के अंदर घुस आए और लात घुसे थप्पड़ों से मरने लगे अलमारी में रखे हुए 20 हजार नगद और कीमती सोने के जेवर व मोबाइल जिसका नंबर 9628828822 लूटकर भाग गए। जाते समय जब हाथ से बिटिया आर्ना अग्रवाल को जबरन छीनने लगी तो उनका बुर्का हट गया और देखकर सन्न रह गए। बिटिया ,नगदी और जेवरात छीनकर सभी फरार हो गए। घटना की सूचना दूसरे के मोबाइल से पुलिस को दी और थाने पहुच कर लिखित तहरीर दी लेकिन ठाकुरगंज पुलिस ने पति पत्नी का विवाद बता टरका दिया और घटना का जॉच करना उचित नही समझा। मजबूर होकर 
तुषार अग्रवाल ने कमिश्नरेट पुलिस लखनऊ के 
जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल से फरियाद लगाई। जेसीपी के आदेश पर थाना ठाकुरगंज पुलिस ने जॉचोपरांत के बाद घटना की एफआईआर दर्ज किया है।