शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

लखनऊ:बीबीएयू के सुरक्षा गार्ड एवं छात्रों के बीच हुए विवाद मामले मे FIR हुई दर्ज।।||Lucknow:FIR registered in the dispute case between BBAU security guards and students.||

शेयर करें:
लखनऊ:
बीबीएयू के सुरक्षा गार्ड एवं छात्रों के बीच हुए विवाद मामले मे FIR हुई दर्ज।।
■ सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के एरिया मैनेजर की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।
दो टूक: लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार अपराह्न कुलपति आवास का घेराव करने जा रहे लाठी डंडों से लैस दो दर्जन से अधिक छात्रों को देख ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने रोककर समझाने का प्रयास किया तो छात्रों का गुट उग्र होकर गार्डों संग गाली गलौज करते लाठी डंडों से हमला बोल दिया । गार्डों के विरोध पर छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों पर ईंट गुम्मा चालान शुरू कर दिया, जिससे कई सुरक्षा गार्ड चोटिल हो गए । विवि प्रशासन की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस बल ने छात्रों को समझाबुझा कर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लाठी डंडो से लैस छात्र उपद्रव करते रहे । सुरक्षा एजेंसी की लिखित शिकायत पर स्थानीय पुलिस घायल सुरक्षा कर्मियों का डाक्टरी परीक्षण करा कर बुधवार देर रात चार नामजद आरोपियों समेत लगभग दो दर्जन अज्ञात छात्रों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी सिक्यॉरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विस के एरिया मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक बुधवार शाम लगभग 6 बजे समाजशास्त्र विभाग का छात्र अश्वनी कुमार, विकास कुमार, आलोक कुमार राव अपने लगभग 25 अन्य अज्ञात छात्रों के संग लाठी डंडो से लैस होकर कुलपति आवास का घेराव करने जा रहा था । दो दर्जन से अधिक छात्रों को लाठी डंडों से लैस देख ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो छात्र उग्र होकर गार्डों संग गाली गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे । ड्यूटी दे रहे गार्डों के समझाने पर छात्रों ने लाठी, डंडों से हमला कर उन पर ईंट - पत्थर चलाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे । छात्रों के हमले से ड्यूटी पर तैनात कुछ सुरक्षाकर्मी चोटिल हो गए । इस दौरान उपद्रवी छात्रों ने आउटसोर्स कर्मचारी मो० मुर्सलीन पर भी हमला बोल दिया । सुरक्षा एजेंसी के एरिया मैनेजर की लिखित शिकायत पर आरोपी छात्रों के विरुद्ध मारपीट बलवा, उपद्रव करने समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।