शनिवार, 6 अप्रैल 2024

गोण्डा : खनन विभाग ने एक्शन लेते हुए अवैध खनन व ओवरलोडिंग करने पर की कार्रवाई।||Gonda: The mining department took action against illegal mining and overloading.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
खनन विभाग ने एक्शन लेते हुए अवैध खनन व ओवरलोडिंग करने पर की कार्रवाई।
दो टूक : गोण्डा जनपद खनन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह गोण्डा-बाराबंकी रोड, गोण्डा-फैजाबाद रोड व गोण्डा से इटियाथोक तक उप खनिज लदे 20 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें मिश्रौलिया पुलिस चौकी के पास दो ट्रक संख्या UP34T4835 व UP32FN1120 प्रपत्र ई-एमएम-11 में अंकित मात्रा से अधिक उपखनिज बालू का परिवहन करते हुए पाये जाने पर थाना नगर कोतवाली की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया।
विस्तार:
खनन विभाग की टीम ने शनिवार भोर मे कड़ी कार्रवाई करते हुए गोण्डा-बलरामपुर रोड पर एक ट्रक संख्या UP33AT8957 जिसमें बालू लगभग 31 घनमीटर लोड पाया गया, जो बिना वैध प्रपत्र के परिवहन कर रहा था, थाना कोतवाली नगर की अभिरक्षा में दे दिया गया। जिनसे शमन के रूप में रू0-1,01,910.00 राजस्व प्राप्त होगा। उक्त तीनों वाहनों के सम्बन्ध में परिवहन विभाग गोण्डा को अवगत कराया गया। उप संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा मौके पर आकर तीनों ट्रक का ऑनलाइन चालान किया गया, जिसमें निहित धनराशि रू0-1,84,000.00 है। राज्य कर विभाग को पृथ्क से अवगत करा दिया गया है।