शनिवार, 13 अप्रैल 2024

गोंडा :स्वीप कार्यक्रम के तह स्कूल में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।||Gonda:Rangoli and Mehndi competition was organized in the school under the Sweep program.||

शेयर करें:
गोंडा :
स्वीप कार्यक्रम के तह स्कूल में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।
दो टूक : पार्वती देवी इंटर कॉलेज में जिला अधिकारी महोदया,एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  रंगोली प्रतियोगिता में 11 टीम मेहंदी प्रतियोगिता में 14 छात्राएं तथा पोस्टर प्रतियोगिता में 42 छात्रों ने भाग लिया । जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा को प्रथम मीनाक्षी को द्वितीय तथा मोहिनी को तृतीय पुरस्कार मिला । रंगोली प्रतियोगिता में टीम नंम्बर 11 की छात्रा रिया, सुनीता एवं साधना को प्रथम टीम नंबर 01 की महक शुक्ला(प्रथम)महक शुक्ल (द्वितीय )तथा आंचल को द्वितीय  पुरस्कार मिला तथा टीम नंबर 9 के हिना द्विवेदी खुशी एवं राशि को तृतीय पुरस्कार मिला। रंगोली प्रतियोगिता में अन्य छात्राओं ने जो भाग लिया उनके नाम इस प्रकार हैं आरती कविता राधा अंजलि मीनाक्षी रश्मि दुर्गा मोहिनी शालिनी मधु माही महिमा प्रियांशी जय करिश्मा काजल सानिया रोशनी सप्तमी प्रांसी अर्चना हिना खुशी राशि स्वर्णिम अंजलि और खुशी।
 पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सना फातिमा एवं समन को वैभव पाठक को द्वितीय तथा कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला । विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राव ,प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी एवं आर्य नगर के वरिष्ठ कवि  बीपी सिंह 'वत्स' एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के गंगा प्रसाद लाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता इंदल एवं जनता इंटर कॉलेज के यशोदा नंदन त्रिपाठी विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सतीश कुमार शुक्ला एवं राजीव सोनी के नेतृत्व में समस्त कार्यक्रम का संपादन हुआ।