लखनऊ:
IPL मैच देखने गए दर्शक का इकाना में मोबाइल हुआ चोरी।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे चल रहे आईपीएल मैच देखने गए युवक का भीड़ भाड़ मे जेब से आईफोन चोरी हो गया। जिसकी सूचना थाना सुशांत गोल्फ सिटी मे लिखित दी।
विस्तार:
लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र बटलर पैलेस कालोनी मे मयंक त्रिपाठी ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी मे तहरीर देते हुए मोबाइल चोरी होने की सूचना दी। इनकी माने तो बीते 30 मार्च की शाम 7:30बजे इकाना स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल मैच देखने गया था। वहां गेट नंबर 4 से इकाना स्टेडियम में प्रवेश कर रहा था और कतार में खड़ा था। तलाशी के बाद गेट नंबर 4 से स्टेडियम के अंदर दाखिल हुआ। अंदर प्रवेश करते ही मैंने तुरंत अपनी जेब चेक किया तो मोबाइल नदारत था कि किसी ने मेरा मोबाइल फोन चुरा लिया है। हमेशा आशंका है चोरी की घटना उस दौरान हुई जब कतार में खड़ा था शाम 7:35 बजे तक मेरा मोबाइल फोन मेरी पास मे था में था। तुरंत दूसरे के मोबाइल फोन से अपने मोबाइल फोन मिलाया और पाया कि मेरा मोबाइल फोन बंद था।
जिसका मेक: आईफोन 14 प्लसआईएमईआई/एमईआईडी नंबर: 352485 8594 59361 मैं अपने फोन में मोबाइल नंबर 9650791741 वाले सिम कार्ड का उपयोग कर रहा था। मैंने सुरक्षा कारणों से उक्त सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया है । थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।