लखनऊ :
KGMU के गांधी वार्ड चेंजिंग रुम में महिला का लटका मिला शव,वार्ड आया के पद पर थी तैनात।।
एक महिला का फंदे से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला आउटसोर्सिंग के तहत वार्ड आया के पद पर तैनात थी काम के प्रेसर से परेशान रहती थी।आरोपों की केजीएमयू प्रशासन जॉच कर कार्रवाही की बात कह रहा है।
■ विस्तार:
केजीएमयू अस्पताल मेडिसिन डिपार्टमेंट गॉधी वार्ड छह के चेंजिंग रुम मे बुधवार को तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में संविदा पर तैनात एक महिला वार्ड आया मृत मिली घटना से केजीएमयू में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।धवार सुबह शिफ्ट चेंज होने के दौरान पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी ने महिला का शव फंदे से लटकते हुए देखा इसके बाद उसने केजीएमयू प्रशासन को घटना की जानकारी दी बताया जा रहा है कि महिला रात के शिफ्ट में काम करने आई थी।
मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास कालोनी राजाजीपुरम निवासी बिट्टन पति बरकत अली केजीएमयू में संविदा पर वार्ड आया के पद पर तैनात थीं। मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड छह में बिट्टन की तैनाती थी। जिनकी बीती रात सिफ्ट मे डियुटी थी जो बुधवार सुबह फांसी के फंदे पर लटककती हुई मिली। साथी कर्मचारियों का कहना है कि बिट्टन बहुत ही हंसमुख थी। किसी भी काम को वह कभी मना नहीं करती थी। मरीजों की सेवा को लेकर भी हमेशा तत्पर रहती थीं। मौत की वजह जरूर कोई गंभीर होगी वह आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठा सकती। मृतका के परिवारीजनों का कहना है कि काम के दबाव से काफी परेशान थीं। कल ड्यूटी पर आने के बाद वह काफी परेशान थी।
■ केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि बुधवार को सुबह बिट्टन वार्ड में मृत अवस्था में मिलीं। घटना की सूचना मृतका के पति बरकत अली को दे दी गई है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।
■ पुलिस ने कहा कि वार्ड में आया की आत्महत्या की जानकारी मिली है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम उचित कार्यवाही की जाएगी।