शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

लखनऊ :कबाड़ी संग बाइक चोर गिरफ्तार,बाइक काटकर पार्ट था बेचता।।||Lucknow: Bike thief arrested along with scrap dealer, used to cut bikes and sell their parts.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कबाड़ी संग बाइक चोर गिरफ्तार,बाइक काटकर पार्ट था बेचता।।
दो टूक: लखनऊ के थाना मड़ियांव पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने तथा चोरी की मोटर साइकिल को खरीदकर उसके पार्टस को काटकर बेचने वाले दो शातिरो को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया। और उनके पास से चोरी की दो मोटर साइकिल व तीन कटे हुए मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद ।
विस्तार:
थाना मड़ियांव इस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीते गुरुवार को मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक शातिर चोरो को तथा चोरी की मोटर साइकिल को खरीद कर काटकर पार्टस बेचने वाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच मोटर साइकिल,मोटर साइकिल के पार्ट्स- इंजन, चेचिस आदि बरामद किया गया है।
गिरफ्तार युवकों का नाम शमशुद्दीन और कबाड़ी अरशद है। एक बाइक चोरी करता है दूसरा उसे काटकर अलग अलग पार्ट बेचता है।
बाइक काट कर बेचने पर नही होती कोई दिक्कत।।
◆पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र होटल चौराहे पर संदिग्ध वाहन व ब्यक्तियो की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर सूचना पर बताये गये एक मोटर साइकिल के साथ खड़े व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से उनका नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम शमशुद्दीन पुत्र मुनव्वर अली निवासी-मूल पता-खदरा बड़ी पकड़िया कल्लू बगिया थाना-मदेयगंज लखनऊ का रहने वाला बताया। मौके से पकड़े गये व्यक्ति के पास से हीरो होण्डा स्प्लेडर प्लस रंग-काला बरामद हुई। पकड़े गये । व्यक्ति ने बताया की मैने कई गाड़िया चोरी की है जिसको मैने जाबिर अली कबाड़ी व उसके बेटे अरशद जो दोस्त मोहम्मद की मस्जिद के पास बड़ा खुदान मे रहते है को बेचने के लिए दे रखी है यदि आप चाहे तो उन गाड़ियो को मैं बरामद करा
सकता हूँ। तत्पश्चात पकड़े गये युवक की निशादेही पर उसके दोस्त मोहम्मद की मस्जिद के पास बड़ा खुदान जाबिर अली कबाड़ी के प्लाट पर पुलिस टीम पहुँची तो प्लाट के अन्दर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसको देख कर शमशुद्दीन उपरोक्त द्वारा
बताया गया कि साहब यह जाबिर अली कबाड़ी का बेटा अरसद है इसको चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिए दिया था बैठे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अरशद पुत्र जाबिर अली निवासी-दोस्त मोहम्मद की मस्जिद के पास बड़ा खुदान मड़ियाव जनपद लखनऊ।
उसने बताया कि मैं और मेरे पिता दोनों लोग चोरी की मोटर साइकिल सस्ते दामो में खरीद लेते है जिनको काट कर उनके पार्टस अलग अलग कर के बेच देते है हम लोग कबाड़ का काम करते है इस लिए कोई हम पर शक नही करता। प्लाट के
अन्दर चार सफेद रंग की बोरी रखी हुई है जिनको खोल कर देखा गया तो बोरी के अन्दर मोटर साइकिल कटे पार्ट्स रखे हुए पाये गये । उपरोक्त बरामद माल के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया की साहब मै और मेरे पिता ने मिल कर चोरी की मोटर साइकिल सस्ते दामो में खरीदा था जिनको काट कर अलग-अलग बोरी में रख दिया कुछ पार्टस हम लोगो ने बेच दिया
है। तत्पश्चात पकड़े गये व्यक्तियों से माल बरामदगी के आधार धारा 411/413 भादवि के वृद्धि की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों
को उनके द्वारा कारित जुर्म से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया गया।