बुधवार, 17 अप्रैल 2024

लखनऊ : पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का मिला शव।।|Lucknow : The body of a middle aged man was found under suspicious circumstances at a petrol pump.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का मिला शव।।
दो टूक:. लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पत्थर की बेंच पर अधेड़ का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम समेत स्थानीय थाने को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 
विस्तार:
आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी पुल के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास लगी पत्थर की बेंच पर 40 वर्षीय अधेड़ को अचेत अवस्था में पड़ा देख मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय थाने को देकर लोगों ने अधेड़ को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया । लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगो से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई । लोगों ने बताया कि मृतक प्रदीप पेशे से मजदूर था और क्षेत्र में ही घुमा करता था । मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।