लखनऊ :
धोखाधड़ी कर एक कार को दो बार बेचा,मुकदमा दर्ज।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले वाहन स्वामी युवक ने अपनी कार बेंच कर क्रेता से पैसे प्राप्त कर लिए । वाहन बेचने के बाद वहां स्वामी क्रेता से कुछ दिनों कार मांग लाया और किसी अन्य व्यक्ति को बेंच दिया । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित क्रेता ने आरोपी वाहन स्वामी से कार वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी । पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । पीड़ित की लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने से कोई कार्यवाही न होता देख कोर्ट की शरण ली ।
विस्तार:
इस्पेक्टर प्रभारी संजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मूलरूप से जनपद सुल्तानपुर के जगदीशपुर निहालगढ़ के रहने वाले अनस पुत्र गौश मोहम्मद वर्तमान में थाना बाजार खाला अंतर्गत हैदरगंज कच्ची कालोनी बारादरी मे रहते हैं । अनस की माहे तो 14 सितम्बर 2021 में हुण्डई एक्सेन्ट कार 3 लाख 27 हजार रूपये में कार मालिक मो० कमाल इदरीशी पुत्र समसुद्दीन इदरीशी निवासी आजाद नगर आलमबाग थाना कृष्णानगर से ख़रीदा था । बीती जनवरी माह में आरोपी वाहन स्वामी ने कार ट्रांसफर करने का आश्वाशन देकर तीन चार दिनों के लिए कार माँग कर ले गया । एक माह बीत जाने के बाद पीड़ित ने आरोपी वाहन स्वामी ने कार वापस मांगी तो वह टाल मटोल करने लगा । पीड़ित ने टालमटोल का कारण जानने का प्रयास किया तो मालूम चला की आरोपी वाहन स्वामी उक्त कार को सिंचाई विभाग उदयगंज लखनऊ निवासी अमरदीप तिवारी पुत्र सुरेश कुमार तिवारी को बेच चुका है । कार दोबारा बेचने की बात को लेकर पीड़ित ने आरोपी वाहन स्वामी ने अमरदीप तिवारी को बुला कर उन्हे धमकी देने लगा । वाहन स्वामी की बातों से आहत पीड़ित ने मामले शिकायत कृष्णानगर थाने में दी । स्थानीय थाने से मदद न मिलता देख पीड़ित ने कोर्ट से मदद की फरियाद लगाई । कोर्ट के आदेश पर कृष्णानगर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।