सोमवार, 22 अप्रैल 2024

लखनऊ : चारबाग डिपो के अधिकारियों ने चलाया अभियान सीज किए तीन मिनी बस।||Lucknow : Charbagh depot officials launched a campaign and seized three mini buses.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चारबाग डिपो के अधिकारियों ने चलाया अभियान सीज किए तीन मिनी बस।
अब तक के अभियान में 1.78 लाख की हुई राजस्व की प्राप्ति
दो टूक :  Upsrtc के अधिकारीयों ने परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए आज कल डग्गामार बसों के खिलाफ लगातार कार्यवाई कर रहे हैं जिसमें सफलता भी मिल रही है। आज सोमवार को चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद, पीटीओ मनोज कुमार,रुपेश कुमार, इंचार्ज लाइका खातून, मोहम्मद अजीम, मदन लाल, विवेक मिश्रा ने आज चौथी बार डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर तीन डग्गामार मिनी बसों को पकड़ कर सीज किया। 
चारबाग रेलवे स्टेशन के पास UP81BT3963, UP41AT8384 एवं UP41AT2046 मिनी बसों को अवैध रूप से सवारी बैठाते हुए पकड़ा और सीज कर चारबाग डिपो में खड़ा कर दिया गया। चारबाग डिपो के एआर एम प्रशांत दीक्षित के नेतृत्व में अधिकारीयों ने पिछले चार अभियानों के दौरान सीज किए गए वाहनों से 1,78,619 रुपये पेनाल्टी जमा कराया गया है।