लखनऊ :
टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बन धर्मगुरु से की टप्पेबाजी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत् वृंदावन योजना सेक्टर 6 में रहने वाले धर्मगुरु से दो अज्ञात लोगों ने अपने को पुलिस कर्मी बताते हुए लूट का भय दिखाते हुए उनकी चेन और अंगूठी उतरवा लिया और उन्हें कागज में लपेट कर देने का ढोंग करते हुए चले गए,पुड़िया खोलने पर उसमें कुछ नहीं मिला,पीड़ित थाने पहुचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर मिश्र निवासी-वृंदावन योजना 6 सी/853 थाना पीजीआई लखनऊ में रहते हैं और पूजा पाठ, धार्मिक कार्यक्रम करवाते हैं।
उन्होंने बताया कि रामनवमी पर वह अपने घर से श्री दक्षिणेश्वर मण्डपम बी ब्लॉक, साउथ सिटी ,पीजीआई लखनऊ स्थित मन्दिर जा रहे थे जैसे ही साउथ सिटी, बी ब्लॉक स्टेट बैंक के बगल से अन्दर की तरफ मुड़ा तभी पीछे से 02 अज्ञात आदमी मोटरसाइकिल से आये जो पहले से ही हार्न बजा रहे थे, चंद्रशेखर मिश्र को रोकते हुए बोले कि रूक क्यों नहीं रहे थे, हम लोग पुलिस चौकी से हैं। उसके बाद उक्त लोगों ने स्कूटी की डिग्गी खुलवाकर चेक किया, और बोले कि आज कहीं पर काण्ड हुआ है, इसलिए चेकिंग चल रही है। डिग्गी में कुछ भी नहीं था। फिर उक्त दोनों व्यक्तियों ने वादी की सोने की अंगूठी और गले में पहनी सोने की चेन निकाल कर बैग में रखने के लिए कहा। उनकी बातों में आकर उन लोगों ने अंगूठी और चेन को एक कागज में रखकर उनके बैग में रख दिया। और चले गए, मन्दिर में पहुंचकर बैग खोलकर देखा तो कागज की पुड़िया में पत्थर के टुकड़े निकले।
■ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।