लखनऊ :
साइबर अपराधी ने महिला के खाते उड़ाए एक लाख।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना थाना विभूतिखण्ड इलाके मे रहने वाली महिला के खाते से साइबर जालसाजों ने बिना किसी ओटीपी के एक लाख रुपये निकाल लिया। जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर क्राईम सेल समेत स्थानीय थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
थाना विभूतिखण्ड एल्डेको एलीजेंस, मे रहने वाली श्रीमती रीता कुमारी की माने तो साइबर जालसाजों ने एसबीआई खाता संख्या 030389096263 से दिनांक 04.04.2024 को अलग-अलग समय पर टोटल मिलाकर एक लाख रुपए निकाल लिया इससे पहले एक बार एक अप्रैल को एचडीएफसी बैंक खाते से निकासी का प्रयास किया गया था। उस समय सावधानी रखते हुए एचडीएफसी, यूपीआई, डेबिट कार्ड से सम्बन्धित सभी चीजें निरस्त करा दी थी।प्रार्थिनी के मोबाइल पर हजारों कॉल व एसएमएस आते रहे। परन्तु दिनांक 05.04.2024 को 6 बार 1,00,002/- रूपये की निकासी कर लिया गया।
■ ATM कार्ड बदलकर जालसाज ने निकाल लिए हजारों रुपए।
थाना चौक इलाके महानरायण बाग निवासी कामिनी गुप्ता ने बताया कि 05.04.2024 सायं करीब 7.00 बजे खुनखुन जी रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक एटीएम से वादिनी पैसा निकालने गयी थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति मदद करने के बहाने वादिनी का एटीएम कार्ड धोखाधड़ी कर बदल कर बोला कि अब आप पैसा निकाल लीजिये। जब वादिनी ने एटीएम पिन डाला तो पीछे खड़े उस अज्ञात व्यक्ति ने देख लिया होगा। जब वादिनी ने वह एटीएम कार्ड लगाया तो उसके द्वारा दिया गया कार्ड पहले से ही ब्लॉक था। जब वादिनी ने उस अज्ञात व्यक्ति को पलट कर देखा तो वह फरार हो चुका था। जब तक वादिनी बैंक कस्टमर केयर पर फोन कर अपना एटीएम ब्लॉक कराया उससे पहले ही वादिनी के उक्त एटीएम से उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन बार कुल धनराशि 25,000/-रुपये निकालने का मैसेज आ चुका था। इस सूचना पर मु0अ0सं0-0054/2024 धारा-406/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर
आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।