लखनऊ :
तंत्रमंत्र के चक्कर मे भतीजे ने कुल्हाड़ी से चाचा को काटकर उतारा मौत के घाट।।
■ बेटियो के साथ खेत से घर वापस लौटते वक्त राते मे हुई दिलदहला देने वाली घटना।
दो टूक : लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र पालखेड़ा गॉव में मंगलवार देर शाम खेत से बेटीयो के साथ घर लौट रहे किसान पर घात लगाए बैठे
तीन भतीजों ने मौसेरे भाई के साथ मिलकर चाचा को कुल्हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। बेटियों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की उन्हें भी मारपीटा और हत्या के बाद धमकी देते हुए भाग गए। वारदात के पीछे टोना टोटका को लेकर उपजी रंजिश का अंदाजा लगाया जा रहा है।फिलहाल घटना के बाद पुलिस की टीमें हत्यारोपितों की तलाश में जुट गई हैं।
विस्तार:
घात लगाए हत्यारोपियों रास्ते मे घेर किया हमला।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नगराम के पतौना गांव का मजरा पालखेड़ा निवासी किसान सोहनलाल (50) पत्नी गुड्डा देवी, बेटे मोहित व दो बेटियों मालती व वर्षा के साथ रहते थे।
मृतक की पत्नी गुड्डा देवी ने बताया कि मगंलवार शाम करीब सात बजे सोहनलाल खेत से सब्जी तोड़कर लौट रहे थे। दोनों बेटियां मालती व वर्षा उनके पीछे आ रही थीं। रास्ते में एक झोपड़ी में बैठकर उनके भतीजे धनीराम, हरीराम, मनीराम मौसरे भाई के साथ शराब पी रहे थे। सोहनलाल को देखते ही चारों उन पर टूट पड़े और कुल्हाड़ी से वार कर गला काट दिया और भाग निकले। बेटियों से जानकारी पाकर परिवारीजन पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।
■ हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिवारीजन भड़क गए। परिवारीजन का कहना था कि पहले आरोपितों को गिरफ्तार करो, उसके बाद शव ले जाना। घटना की जानकारी पाकर डीसीपी तेज स्वरूप सिंह व एडीसीपी शंशाक सिंह भी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवारीजन को शांत करवा शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हत्यारोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे जुट गई।
■ हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाईं बेटियाँ,लेकिन नही पसीजा दिल।।
ग्रामीणों की मानें तो सोहनलाल खेती करने के साथ झाड़ फूंक का भी काम करते थे। भतीजों से जमीन को लेकर उनकी रंजिश चल रही थी। पुरानी रंजिश को लेकर उसने चाचा की हत्या की। सोहनलाल पर कुल्हाड़ी से वार होता देख उनकी बेटियां उन्हें बचाने दौड़ीं। हत्यारोपितों के सामने हाथ जोड़ा, गिड़गिड़ाईं, लेकिन वह लोग नहीं पसीज। उल्टी चचेरी बहनों को भी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।पुलिस ने घटना स्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है और किसान की पत्नी ने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
■ डीसीपी साउथ तेज स्वरुप सिंह ने बताया कि आरोपी धनीराम को शक था कि चाचा सोहनलाल उसके परिवार पर तंत्र मंत्र कराया है जिससे परिवार मे लोग बिमार हो जाते है। जिसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था। मृतक किसान की पत्नी ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बनाई गई है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।।
डीसीपी साउथ जोन तेज स्वरूप सिंह।---