लखनऊ :
पांच दिन भी बंथरा पुलिस के हाथ खाली लुटेरों का नहीं लगा सकी पता।
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा दिन पहले दुकान से घर लौटते वक्त ज्वेलर्स व्यवसाई के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। बल्कि वह खाली हाथ लकीर पीट रही है। हालाकि इस घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस की टीमें गठित की है जो बराबर काम मे लगी हुई हैं लेकिन उन्हें भी अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। फिलहाल पुलिस आधुनिक तरीको के साथ सभी तरीकों अजमा रही है।
विस्तार:
बताते चलें कि बंथरा में हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सुरेंद्र कुमार बीते गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे काकोरी के बेहटा स्थित अपनी ज्वेलर्स दुकान बंद कर बाइक से 13 वर्षीय बेटे वंश के साथ घर जा रहे थे। तभी बंथरा स्थित लोनहा गांव के पास गड़रियन खेड़ा रेलवे फाटक पार करते ही रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर आगे पहुंचने पर लोनहा जंगल में पीछे से पहुंचे 3 बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने सुरेंद्र को रोक लिया था। उस दौरान बदमाशों ने सुरेंद्र के असलहा लगाकर उनके बेटे वंश से करीब 2 लाख रुपए कीमत के गहनों और 50 हजार रुपये की नगदी भरा बैग लूट लिया। बाद में सभी लुटेरे सुरेंद्र का मोबाइल और उसकी बाइक की चाबी भी लेकर वहां से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद बंथरा पुलिस सुरेंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों की माने पुलिस टीमे थाने के और आस - पास के पुराने हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी जुटाकर घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वारदात में कहीं उनका हाथ तो नहीं। साथ ही कुछ इस तरह के संदिग्धों को समय-समय पर हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।