लखनऊ :
बेखौफ चोरों ने इलेक्ट्रिकल शोरूम का ताला तोड़कर लाखों की चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र इन्दिरा नगर लेखराज मार्केट अयोध्या रोड पर स्थित शिवानी पैलेस में इलेक्ट्रिकल शोरूम, ओमकार एजेंसीज में बेखौफ चोरों ने शटर काटकर कर लाखों रुपए के माल एवं नगदी चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह दुकान खोलने पहुचे दुकानदार शटर तूटा देखकर होश उड़ गए। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस समेत व्यापारी साथियों को दी।
एसीपी गाजीपुर ,थाना अध्यक्ष गाजीपुर ,चौकी चार्ज लेखराज ,फिंगर एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन मे जुट गई। वहीं आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता संगठन के पदाधिकारियों सहित घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे।
विस्तार:
इन्दिरा नगर निवासी नीरज अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार अग्रवाल की लेखराज मार्केट के पास
शिवानी पैलेस इन्दिरा नगर में ओंकार एजेंसीज में अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात शोरूम का शटर उभार कर एवं लगे हुए सीसीटीवी कैमरो को तोड़कर लगभग 10 लाख रुपए के बिजली के तारों एवं अन्य उत्पाद चोरी किए जाने की घटना से बाजार के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तथा एसीपी गाजीपुर, थाना अध्यक्ष गाजीपुर,चौकी इंचार्ज लेखराज एवं फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरु कर।
पुलिस के मुताबिक पीडित ब्यापारी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पुलिस की टीमे आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खालाते हुए चोरो की तलाश शुरु कर दी।
◆ घटना की जानकारी पाकर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ प्रदेश महामंत्री शशिकांत शर्मा, राम अग्रवाल, विनोद लालवानी ,मनोज शर्मा ,अनूप उपाध्याय, दिनेश शर्मा, संदीप अग्रवाल, विशाल शर्मा मौके पर पहुंचने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे। शिक्षा रुम मे चोरी की घटना को लेकर ब्यापारियों मे काफी आक्रोश है चोरों को पकड़ने तथा चोरी का माल शीघ्र बरामद करने की मांग की है