सोमवार, 22 अप्रैल 2024

लखनऊ : गेंहू की खड़ी फसल मे लगी आग दो बीघे की फसल जलकर हुई राख,किसान परेशान।||Lucknow: Fire broke out in standing wheat crop, two bigha crop burnt to ashes, farmers are worried.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गेंहू की खड़ी फसल मे लगी आग दो बीघे की फसल जलकर हुई राख,किसान परेशान।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर इलाके में रविवार को विद्युत तारों से निकली चिंगारी से खेतोंमें खड़ी गेहूं की फसल मे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।जानकारी मिलते ही आनन-फानन इसकी
सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई।सूचना पाकर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस घटना में दो किसानों की करीब डेढ़ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार  थाना बिजनौर क्षेत्र के अनूप खेड़ा निवासी किसान श्रीभगवान के बेटे राजवीर यादव के मुताबिक उसके खेतों से एलटी
विद्युत लाइन का तार गया है। रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे तेज हवा से उक्त विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा गए और उनसे निकली चिंगारी खेत में खड़ी गेहूं की फसल में गिर गई।कुछ देर में ही तेज धुआँ के साथ आग की लपटें उठने लगी। जानकारी मिलते ही मौके पर
पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझानी शुरू कर दी। लेकिन आग बुझाने के बजाय बढ़ती चली गई और उसने बगल में बलवंत खेड़ा निवासी राजकुमार के खेत को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाद में घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना के बाद सरोजनीनगर अग्निशमन अधिकारी सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। हालाकि इस घटना में श्रीभगवान के खेत में खड़ी करीब एक बीघा गेहूं की फसल और राजकुमार के खेत में खड़ी लगभग  गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। गेंहू की तैयार फसल मे आग लगने दोनो किसान परेशान है।