रविवार, 7 अप्रैल 2024

लखनऊ :देवरानी ने जेठानी को जहर देकर कर मारने की कोशिश चार गिरफ्तार।||Lucknow :Four arrested for trying to kill sister-in-law by poisoning her.||

शेयर करें:
लखनऊ :
देवरानी ने जेठानी को जहर देकर कर मारने की कोशिश चार गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे साजिश के तहत जेठानी को चरणामृत मे जहर देकर जान से मारने की कोशिश करने वाली देवरानी ,देवर और उसकी सासु समेत अन्य महिला को पुलिस टीम ने बीते शनिवार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पीडिता महिला ने चार लोगों के खिलाफ नामजद थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा रखा था पुलिस जांचोपरांत कार्यवाही की है।
विस्तार:
पीजीआई इस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि थाने दर्ज मामले मे पुलिस टीम ने जांचोपरांत तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया गया है। 
पीडिता का आरोप है कि देवर ने अपनी पत्नी और सासु के साथ योजना बनाकर कालिन्दी पार्क में बुलाकर जान से मारने की नियत से चरणामृत में जहर मिला कर पिलाकर जान से मारने की कोशिश किया था नामजद तहरीर देकर थाने एफआईआर दर्ज कराया था।
गिरफ्तार की गई महिला आरोपी गायत्री तिवारी उर्फ ममता तिवारी,रूचि तिवारी,तृषा शुक्ला और संदीप कुमार को छानबीन के दौरान गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
■ बताते चले कि--थाना बिजनौर क्षेत्र रायल सिटी फैस 2 सरवन नगर लखनऊ मे रहने माधुरी तिवारी का आरोप है कि इनके देवर संदीप कुमार अपनी भाभी माधुरी को फोन करके कहा कि सन्दीप की पत्नी रुचि व उसकी सास भाभी से मिलना चाहती है और सन्दीप घर आकर अपनी भाभी व भतीजा शुभ तिवारी को अपने साथ कालिंदी पार्क ले गया और अपनी पत्नी रुचि व अपनी सास से मिलाने लगा तभी देवर सन्दीप की सास ने सन्दीप से कहा की कुछ ले आओ खाने को बहुत भूख लगी है तभी सन्दीप बाहर चला जाता है खाने पीने के लिए कुछ लेने के लिए और साजीशन सन्दीप की सास ने एक अज्ञात महिला से मिलवाया। अज्ञात महिला ने एक थाल में पंचामृत लगाकर प्रसाद को खाने को बोला पीडिता ने लेने से मना किया अस्तमे की समस्या है जिस कारणवश प्रार्थिनी दही आदि का सेवन नहीं करती है परन्तु सन्दीप की सास व पत्नी ने दबाव बनाकर की प्रसाद को मना नहीं किया जाता और जबरन प्रार्थिनी व उसके पुत्र को ग्रहण करने पर जोर दिया । पंचामृत अपने मुंह में रखा तुरंत प्रार्थिनी को उल्टी होने लगी और जब प्रार्थिनी ने अपने मुंह से पंचामृत बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह प्रार्थिनी के मुंह से निकल कर नीचे गिरकर फैल गया जैसे पारा फैल जाता है और प्रार्थिनी को बहुत घबराहट प्रतीत हुई तभी किसी तरह प्रार्थिनी ने अपने पति को फोन लगाकर सारी घटना बताई और अपने पुत्र को पंचामृत पीने से रोका और प्रार्थिनी बेहोश हो गई उपरोक्त महिला अपने चेहरे पर दुपट्टा बांधे हुए थी जिस कारण प्रार्थिनी उसको पहचानने में असमर्थ है जब प्रार्थिनी को होश आया। वहां मौजूद सभी लोग बहुत डरे व घबराए हुए थे और प्रार्थिनी के पति ने अपने बड़े भाई को फोन करके सारी घटना बताई और स्वयं बाहर होने के कारण अपने बड़े भाई को प्रार्थिनी को सुरक्षित घर ले जाने को कहा तभी 05:00 बजे के आसपास प्रार्थिनी को उसके जेठ घर ले आए घर आकर प्रार्थिनी ने अपना चेहरा व कपड़े साफ किए तो उसकी नजर मंगलसूत्र पर गई जो कि थोडा सा सफेद सा पड़ गया था और कुछ समय व्यतीत होने पर प्रार्थिनी को अजीब सी घबराहट बनी थी तब प्रार्थिनी के पति ने सिविल अस्पताल ले जाकर अपनी पत्नी का इलाज करवाया व पुत्र को उर्मिला हास्पिटल में इलाज हेतु ले गया प्रार्थिनी की जांच सिविल हास्पिटल में हुई जहां प्रार्थिनी को बताया गया कि आपने पारा जैसे कैमिकल का सेवन कर लिया था और अभी आप खतरे से बाहर है तब जाकर जान बची।.जिसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने परिवारिक मामला बता कर वापस कर दिया।पुलिस अधिकारी के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की।