गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

लखनऊ :कोतवाली मे सिपाही की पत्नी का हाई बोल्टेज ड्रामा।||Lucknow: High voltage drama of a constable's wife in Kotwali.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कोतवाली मे सिपाही की पत्नी का हाई बोल्टेज ड्रामा।
दो टूक: लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज में बुधवार को सिपाही और उसकी पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पति के साथ रहने की जिद पर महिला अड़ी हुई लेकिन सिपाही ने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया। जिसके चलते दो घंटे तक कोतवाली मे महिला डटी रही फिर पति के खिलाफ तहरीर देकर वापस लौट गई।तब जाकर कोतवाली परिसर का महौल सहज हुआ।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बरेली निवासी सिपाही मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात है। जिसका पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी की तरफ से बरेली शहर कोतवाली में दो मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। जिनकी विवेचना चल रही है। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे महिला मोहनलालगंज कोतवाली अचानक पहुंच कर लेख
सिपाही के बारे में पूछताछ करने लगी। पति के सामने आने पर वह बिफर पड़ी। सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। फिर साथ में रहने
की जिद पर अड़ गई। लेकिन सिपाही ने पत्नी को साथ रखने से स्पष्ट मना कर दिया। 
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव ने बताया कि दम्पति के बीच मीडिएशन चल रहा है। सिपाही पत्नी के साथ रहने को तैयार नही है। वहीं महिला पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी। उसे काफी समझा बूझाकर बरेली कोतवाली में विवेचनाधिकारी से सम्पर्क करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद महिला वापस लौट गई।मामला शांत हुआ।।