लखनऊ:
अधिवक्ता कल्याण समिति द्वारा होली एवं ईद मिलन समारोह का किया गया आयोजन।
दो टूक: लखनऊ के कृष्णा नगर घई गेस्ट हॉउस में शनिवार शाम आलमबाग अधिवक्ता कल्याण समिति के तत्वाधान में होली एवं ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुवात अधिवक्ता कल्याण समिति के संरक्षक उमेश तिवारी की मौजूदगी में अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन एवम् वर्तमान प्रत्यासी उत्तर प्रदेश बार कौंसिल एडवोकेट दीपक यादव "दीपू भाई" पूर्व महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन जीतू यादव समेत तमाम अन्य पदाधिकारियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व द्वीप प्रज्वलन से हुई । इस मौके पर प्रदेश के कोने कोने से आए कवियों ने अपने मनमोहक अंदाज में काव्य रचनाये प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री अर्जुन कुमार सिंह द्वारा किया गया । आयोजन में समिति के पदाधिकारी हरीश मौर्य, चंद्र शेखर आजाद, अभय कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद शर्मा विवेक वीरेंद्र शर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एक दूसरे को होली और ईद की बधाई दी ।